Dil Hi Toh Hai [Reprise]

Gulzar

ये गलियां ये कूचे
उमीद से लंबे यक़ीन से ऊँचे
ये कूचे कुरपेंच है
दिलचस्प भी हैं रस्ते ये दिल के

ये गलियां ये कूचे
उमीद से लंबे यक़ीन से ऊँचे
ये कूचे कुरपेंच है(आ)
दिलचस्प भी हैं रस्ते ये दिल के
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
शर्तें लगाता है हर बार क्यूँ दिल
जज़्बे जगता है और रुलाता है क्यूँ यार तू दिल
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है

हल्का हल्का ख़ौफ़ भी है
ये सीढ़ियाँ पुरानी और अकेली मैं
हा ख़ौफ़ किसका मैं जो हूँ ना
है दिल नये पुरानी सी हवेली में
हल्का हल्का ख़ौफ़ भी है
ये सीढ़ियाँ पुरानी और अकेली मैं
ओ ख़ौफ़ किसका मैं जो हूँ ना(आ)
है दिल नये पुरानी सी हवेली में(आ)
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
हर छत पे चढ़के पतंग उड़ाके राज़ी
ना पूछो ये दिल है मुंशी मजिस्ट्रेट क़ाज़ी
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है

अच्छा सा ख़्वाब आए तो
हमको दिखा देना तुम
आँखों में भरके हमको
गोद में सुला देना तुम
सपनो के सौ सौ पन्ने
नींद में लिखा करेंगे
पढ़ के सुनाएगा दिल
दिल से सुना करेंगे
मेरे दिल में चक्कर है रुकता नही है
कानो से बेहरा है कोई बात सुनता नही है(आ आ आ)
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है ओ ओ
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
यू वोंट वांट टू बी अफ्रेड
इट्स नॉट दैट्स हप्पेनिं फॉर यू
शी सीस हार्ट न मिंडलेस
वाइटिन टू फ्लाई
मेबी फॉर आल द डे वीड टेक्स्ट टू सी
यू फैलिन बैक अगेन
फ्रीली जस्ट फील
कीप ऑन कॉलिंग आउट
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है
दिल ही तो है
दिल दिल है

Músicas más populares de श्रीरामा चंद्र

Otros artistas de Film score