Keh Diya

FAISAL KAPADIA, BILAL MAQSOOD, STRINGS

कह दिया बारहाँ ओ मेरी दिलरुबा
ओ धीरे धीरे इतने हम पास आ गए
कलियाँ झुके भावरे शर्मा गये
तुम ही ज़िंदगी हो तुम ही प्यार हो (हो)
मेरी खामोशी मेरा इज़हार हो
कह दिया बारहाँ
ओ मेरी दिलरुबा

हे या हे या हे या हे या
हँस दो हँस दो ज़रा
देखो चंदा से कुछ कह दो
हँस दो ज़रा
इन ही लम्हो को सजने दो
सितारों से बातें करेंगे चलो
हथेली पे अब फूल खिलेंगे चलो
तुम ही ज़िंदगी हो तुम ही प्यार हो
मेरी खामोशी मेरा इज़हार हो
कह दिया बारहाँ
हो मेरी दिलरुबा

हे या हे या हे या हे या
तन्हा तन्हा क्यूँ रहा जायें
तुझ से हुआ वास्ता
तेरी ही लिए तो बनाया है दिल रास्ता
ज़मीन और आसमान को सजाएँगे हम
दीवार दियो में जलाएँगे हम
तुम ही ज़िंदगी हो तुम ही प्यार हो
मेरी खामोशी मेरा इज़हार हो
कह दिया बारहाँ
हो मेरी दिलरुबा
धीरे धीरे इतने हम पास गये
कलियाँ झुके भवरे शर्मा गये
तुम ही ज़िंदगी हो तुम ही प्यार हो
मेरी खामोशी मेरा इज़हार हो
कह दिया बारहाँ
ओ मेरी दिलरुबा

Músicas más populares de स्ट्रिंग्स

Otros artistas de Middle of the Road (MOR)