Murge Ne Jhooth Bola

MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN

मुरगे ने झूठ बोला
मुरगे की चू चू हो गई
बकारे ने झूठ बोला
बकारे की टू टू हो गई
ओहो बकरी ने झूठ बोला
ओहो बकरी की टू टू हो गई
मुरगे ने झूठ बोला
मुरगे की चू चू हो गई

मथुरा में तीन बन्दर
जाते थे रोज मंदिर
मथुरा में तीन बन्दर
जाते थे रोज मंदिर
कहता जो बात पुजारी
रखते वो याद सारी
बुरा कभी न देखो
बुरा कभी न बोलो
बात जहा हो बुरी
कान वहा न खोलो
जिसने बुराई सीखी होए होए होए हा जी
जिसने बुराई सीखी उसकी तो कु कु हो गयी
मुर्गे ने झूठ बोला
मुर्गे की चु हो गयी
बकरी ने झूठ बोला
बकरी की टू हो गयी

दिल्ली का एक कौवा
चिड़िया से एक दिन बोला
आओ पकाये खिचडी
मिलजुल के खाये खिचड़ी
चावल का दाना मेरा
मुंग का दाना तेरा
लेने गया वो पानी
चिड़िया थी चोर की नानी
चुपके से खाके देना
चक्की में किया ठिकाना
कौवे ने चक्की पीसी आई आवाज सी सी
चिड़िया ने चोरी की थी होए होए होए हा जी
चिड़िया ने चोरी की थी
चिड़िया की सु सु हो गयी
मुर्गे ने झूठ बोला
मुर्गे की चु हो गयी
बकरी ने झूठ बोला
बकरी की टू हो गयी
ओहो बकरि ने झूठ बोला
आ हा बकरी की टू टू हो गयी
मुर्गे ने झूठ बोला
मुर्गे की चु चु हो गयी
बकरी ने झूठ बोला
बकरी की टू टू हो गयी

Músicas más populares de कमल बारोट

Otros artistas de Film score