Gajra

Aditya A

भीगी सी रातों में तारों सा जलना
मुमकिन नहीं इस दिल का संभलना
कहता है मेरे दिल की कहानी
सैयोनी तेरा गजरा
बातों से बातों का जादू से जुड़ना
आँखों का आँखों की ओर ही मुड़ना
कर गया रोशन दिल का मोहल्ला
सैयोनी तेरा गजरा
ओ बेबी तेरा गजरा सोनियो ये गजरा

पहले ना था तेरा दिल में आना जाना
कैसे हुआ फिर ना जाने मैं दीवाना
ऐसी बला से
ऐसी बला से खुदा ही बचाए
सैयोनी तेरा गजरा
सोनियो ये गजरा बेबी तेरा गजरा

Curiosidades sobre la música Gajra del आदित्य अ

¿Quién compuso la canción “Gajra” de आदित्य अ?
La canción “Gajra” de आदित्य अ fue compuesta por Aditya A.

Músicas más populares de आदित्य अ

Otros artistas de Indie pop