Pucho Na Yaar Kya Hua [The Unwind Mix]

R. D. BURMAN, MAJROOH SULTANPURI

पूछो ना यार क्या हुआ दिल का करार क्या हुआ
पूछो ना यार क्या हुआ दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ

हमको मिल गयी दुनिया प्यार की
माना हो गए तुम मेरे अपने
फिर भी ये सवाल दिल में ये ख़याल
ना हो ये कहीं दूर के सपने
ये अब के बार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ

अपने पास क्या अरमां के सिवा
यूँ तो मैं तुम्हें और क्या दूंगी
जो भी हैं मेरा मैं और मेरा प्यार
तुमपे एक बार सब लूटा दूंगी
चाहोगे तो मैं देखूंगी तुम्हें
कह दोगे तो फिर सर झूका लूंगी
हाय दिलदार क्या हुआ
दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ

Músicas más populares de प्राजक्ता शुक्रे

Otros artistas de Film score