Woh Haseen Dard De Do
O P Nayyar, Shevan Rizvi
आआआआआ आआआआआ
वो हसीन दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूँ
वो हसीन दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूँ
वो निगाह मुझपे डालो कि मैं ज़िंदगी बना लूँ
वो हसीन दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूँ
मैं तुमसे मांगती हूँ ज़रा अपना हाथ दे दो
मुझे आज ज़िंदगी की वो सुहागरात दे दो
जिसे लेके कुछ न मांगूं और मांग में सजा लूँ
वो हसीन दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूँ
वो निगाह मुझपे डालो कि मैं ज़िंदगी बना लूँ
वो हसीन दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूँ
आआआआआ आआआआआ
मेरी आरज़ू तो देखो तुम्हें सामने बिठा कर
कभी दिल के पास लाकर कभी दिलरुबा बना कर
कोई दास्तान सुन लूँ कोई दास्तां सुना लूँ
वो हसीन दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूँ
वो निगाह मुझपे डालो कि मैं ज़िंदगी बना लूँ
वो हसीन दर्द दे दो जिसे मैं गले लगा लूँ
आआआआआ आआआआआ