Aaj Na

Anvita Bharti, Ritviz

आज ना तुम साथ दो
हमें छोड़ के कहीं भाग लो
हमें भूल जा फिर पास आ
और मेरी आखों में बस देखे जा
क्या तुझे तू दिखी
क्या मुझे मैं दिखा
क्या मुझे तू मिली
क्या तुझे मैं मिला
तू रोशनी तो हम भी आँच है
तू रागिनी तो हम आवाज़ है

पहली पहली बार तोसे मिले नैना
नींद नही आवे नही मिले चेना
पूरी रात करें बातें जैसे तोता मेना
चाहूं आर जैसे मोर नाचे तेरे लिए ना
हम चोरी चोरी चुपके से आए अंगना
तेरी कारी कारी लट उलझायें सजना
डूब जाए तेरी अँखियों में मेरी दुनिया
करे जायें मजबूर मुझे तेरी बतिया
भुलाए ना भूले
तेरी मीठी मीठी बातें
जगाई रे जागे
देखो सारी सारी रातें
भुलाए ना भूले
तेरी मीठी मीठी बातें
जगाई रे जागे
देखो सारी सारी रातें
ओ मेरी जाने बाहरा
सूने अंबर का तारा
तुम्ही से मैं तो हारा
करूँ मैं क्या
तू मेरी रूह सुनेहरी धूप
तेरे साए में मैं पल जाऊं
तू मेरी भूख समझ ले तू
तेरे साए में मैं बन जाऊं
भुलाए ना भूले
तेरी मीठी मीठी बातें
जगाई रे जागे
देखो सारी सारी रातें
भुलाए ना भूले
तेरी मीठी मीठी बातें
जगाई रे जागे
देखो सारी सारी रातें
आज ना तुम साथ दो
हमें छोड़ के कहीं भाग लो
हमें भूल जा फिर पास आ
और मेरी आखों में बस देखे जा
क्या तुझे तू दिखी
क्या मुझे मैं दिखा
क्या मुझे तू मिली
क्या तुझे मैं मिला
तू रोशनी तो हम भी आँच है
तू रागिनी तो हम आवाज़ है

Curiosidades sobre la música Aaj Na del ऋत्विज

¿Quién compuso la canción “Aaj Na” de ऋत्विज?
La canción “Aaj Na” de ऋत्विज fue compuesta por Anvita Bharti, Ritviz.

Músicas más populares de ऋत्विज

Otros artistas de Dance pop