Saat Rangon Se [Acoustic]

Irshad Kamil

सात रंगो से दोस्ताना हुआ तो यूँ हुआ
मैने बोला ज़िंदगी आजा खेलेंगे हम खाबो का
निगाहों से जुआ
सात रंगो से दोस्ताना हुआ तो यूँ हुआ
मैने बोला ज़िंदगी आजा खेलेंगे फिर खाबों का
निगाहों से जुआ
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

धूप को चुराऊँगा छुपाऊँगा वहाँ
इक नया सवेरा है छुपा हुआ जहाँ
धीरे-धीरे सवेरे को जीता जाऊंगा
भीगे-भीगे उजालों को पीता जाऊंगा
मैंने खुद को आज केह दिया है हां
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

रास्ता बुलाए है बताए है सफ़र
बस गया ख़्यालों का जिया में इक शेहेर
आते-जाते कभी तू भी आ जाना इधर
मैं मिलूंगा हंसी लेके होठों पे मगर
अबके मुझ को ना जाना छोड़कर
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
सात रंगो से दोस्ताना हुआ तो यूँ हुआ
मैने बोला ज़िंदगी आजा खेलेंगे फिर खाबों का
निगाहों से जुआ
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

Músicas más populares de अनुपम रॉय

Otros artistas de Asiatic music