Yaad Rakhna Chand Taron [3]
Anil Biswas, Zia Sarhady
याद रखना चाँद तारो इस सुहानी रात को
याद रखना चाँद तारो इस सुहानी रात को
दो दिलो में चुपके चुपके जो हुयी सो बात को
दो दिलो में चुपके चुपके जो हुयी सो बात को
याद रखना चाँद तारो इस सुहानी रात को
याद रखना
आ गयी मेरे चमन में भूल कर कैसे बहार
आ गयी मेरे चमन में भूल कर कैसे बहार
झूम कर बजने लगे हैं आज मैं बीना के तार
झूम कर बजने लगे हैं आज मैं बीना के तार
यह ख़ुशी उठती हुयी यह ज़िन्दगी हँसती हुयी
यह ख़ुशी उठती हुयी यह ज़िन्दगी हँसती हुयी
याद रखना चाँद तारो इस सुहानी रात को
याद रखना
आसमान पर आसमान के प्रेमियों का मेल है
ज़िन्दगी के कोने कोने में ख़ुशी का खेल है
ज़िन्दगी के कोने कोने में ख़ुशी का खेल है
आरज़ू मछली हुयी यह ज़िन्दगी हँसती हुयी
आरज़ू मछली हुयी यह ज़िन्दगी हँसती हुयी
याद रखना चाँद तारो इस सुहानी रात को
याद रखना चाँद तारो इस सुहानी रात को