Mere Dil Ke Geet Chup The

Kaif Irfani, Anil Biswas

मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरे दिल के गीत चुप थे
तुम साज बन के आये
तुम साज बन के आये
मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरी ही धडकानों की
मेरी ही धडकानों की
आवाज़ बन के आये
मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरे दिल के गीत चुप थे

तुमने ही मुझ पे खोले
सब राज़ ज़िन्दगी के
सब राज़ ज़िन्दगी के
तुमने ही मुझपे खोले
सब राज़ ज़िन्दगी के
सब राज़ ज़िन्दगी के
और तुम ही ज़िन्दगी का
इक राज़ बन के आये
मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरे दिल के गीत चुप थे

सुनी थी दिल की महफ़िल
हर शै में कुछ कमी थी
सुनी थी दिल की महफ़िल
हर शै में कुछ कमी थी
तुम आये तो सराफा
एक नाज़ बन के आये
मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरे दिल के गीत चुप थे
मेरे दिल के गीत चुप थे
तुम साज़ बन के आये
तुम साज़ बन के आये
मेरे दिल के गीत चुप थे

Músicas más populares de मीना कपूर

Otros artistas de Film score