Kisi Ko Yaad Karta Hai Mera Dil

I. C. Kapoor

किसी को याद करता है मेरा दिल रात दिन
हाय मेरा दिल रात दिन
अकेला आहें भरता है मेरा दिल रात दिन
हाय मेरा दिल रात दिन

चमन में अगर बहार आये हमें क्या
कली अगर फूल बन जाए हमें क्या
चमन में अगर बहार आये हमें क्या
कली अगर फूल बन जाए हमें क्या
चहक कर आम की डाली पे बुलबुल
ख़ुशी गीत के अगर गाये
हमें क्या हमें क्या, हमें क्या हमें क्या
जुदाई में तड़पता है मेरा दिल रात दिन
किसी को याद करता है मेरा दिल रात दिन
हाय मेरा दिल रात दिन
अकेला आहें भरता है मेरा दिल रात दिन
हाय मेरा दिल रात दिन

ये आँसू आँख में जो आ रहे है
फ़साना इश्क का दोहरा रहे है
ये आँसू आँख में जो आ रहे है
फ़साना इश्क का दोहरा रहे है
तुझे मेरी कसम एक बार आजा आजा
तुझे मेरी कसम एक बार आजा
संदेशे मौत के भी आ रहे है, आ रहे है
यही फ़रियाद करता है मेरा दिल रात दिन
किसी को याद करता है मेरा दिल रात दिन
हाय मेरा दिल रात दिन
अकेला आहें भरता है मेरा दिल रात दिन
हाय मेरा दिल रात दिन, रात दिन

Músicas más populares de जी एम दुर्रानी

Otros artistas de Film score