Khabar Kisi Ko Nahin

ANIL BISWAS/HANSRAJ BEHL, EHSAN RIZVI, Anil Biswas, Hansraj Behl

खबर किसी को नहीं वो
किधर को देखते है
ये कौन जाने की दिल
या जिगर को देखते है
नज़र बचा के हम
उनकी नज़र को देखते है
नज़र बचा के हम
उनकी नज़र को देखते है
जो बेखबर है उसी
बेखबर को देखते है
दुआए माँग रहे है
हाय हाय
दुआए माँग रहे है

असर को देखते है
दुआए माँग रहे है
असर को देखते है
दुआए माँग रहे है
असर को देखते है

दुआए माँग रहे है
असर को देखते है

दुआए माँग रहे है
असर

आ आ

दुआए माँग रहे है
असर को देखते है
दुआए माँग रहे है
दुआए माँग रहे है
दुआए माँग रहे है
असर को देखते है

सूना है उनको भी
हम बेकसों से उल्फ़त है
कोई बताओ की कैसी
हमारी किस्मत है
धड़क रहा है दिल
अपनी अजीब हालत है
वो आये घर में हमारे
खुदा की कुदरत है
कभी हम उनको को
कभी हम उनको को कभी
अपने घर को

देखते है

कभी हम उनको को कभी
अपने घर को देखते है
कभी हम उनको को कभी
अपने घर को देखते है

कभी हम उनको को कभी
अपने घर को देखते है
कभी हम उनको को कभी
अपने घर को ऑ ऑ ऑ ऑ

कभी हम उनको को कभी
अपने घर को देखते है
कभी हम उनको को कभी
होय
कभी हम उनको को कभी
होय
कभी हम उनको को कभी
अपने घर को देखते है

अजी ये इश्क़ देखिये
क्या दिन दिखाने वाला है
ज़रूर कोई नया गुल
खिलाने वाला है
चमन से और कहीं
ले के जाने वाला है

चमन से और कहीं होय
चमन से और कहीं
ले के जाने वाला है
चमन से और कहीं
ले के जाने वाला है

जवाब खत का मेरे
आज आने वाला है

अरे भाई ज़रूर आएगा

कभी घडी को
कभी घडी को

नामाबर को देखते है

कभी घडी को कभी
नामाबर को देखते है

कभी घडी को कभी
नामाबर को देखते है

कभी घडी को कभी
नामाबर को देखते है

कभी घडी को कभी
नामाबर को

आ आ आ आ आ

ओय कभी घडी को कभी
नामाबर को देखते है

कभी घडी को कभी होय
कभी घडी को कभी होय

ओय कभी घडी को कभी
नामाबर को देखते है

Músicas más populares de जी एम दुर्रानी

Otros artistas de Film score