Dil Tod Ke [1]

दिल तोड़ के जाने वाले सुन
दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझे से मोहब्बत आज भी है
दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझे से मोहब्बत आज भी है
तुझे मेरी ज़रूरत नही तो क्या
तुझे मेरी ज़रूरत नही तो क्या
मुझे तेरी ज़रूरत आज अभी है
दिल तोड़ के दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझसे मोहब्बत आज भी है

जिसे दिन से तू दूर हुवा हे
टूकड़ो मैं जा टूट गयी
टूकड़ो मैं जा टूट गयी
ओ तू क्या रूठा साथी मुझे से
दुनिया मुझे से रूठ गयी
दुनिया मुझे से रूठ गयी
आ देख ले मेरी आँखों से
आ देख ले मेरी आँखों से
नींदो को शिकायत आज भी है
दिल तोड़ के दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझे से मोहब्बत आज भी है

यादे करवट बदल रही है
दूर तलक़ मैं तन्हा हूँ
दूर तलक़ मैं तन्हा हूँ
वक़्त भी जिस से रूठ गया है
मैं वो बेबस लम्हा हूँ
मैं वो बेबस लम्हा हूँ
हाथो की लकीरो से मेरी
हाथो की लकीरो से मेरी
किस्मत को बगावत आज भी है
दिल तोड़ के दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझे से मोहब्बत आज भी है

Músicas más populares de केके

Otros artistas de Pop rock