Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho

MASROOR ANWAR, SUHAIL RANA

मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
ना जाने मुझे क्यों यक़ीं हो चलाअ है
मेरे प्यार को तुम मिटाअ ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से

कभी नाम बातों में आया जो मेरा
तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे
कभी नाम बातों में आया जो मेरा
तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे
तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे
निगाहों पे छायेगा ग़म का अंधेरा
किसी ने जो पूछा, सबब आँसुओं का
बताना भी चाहो, बता ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से

मेरे दिल की धड़्कन बनी हैइ जो शोला
सुलगते हैं अरमाँ, यूँ बन-बन के आँसू
मेरे दिल की धड़्कन बनी हैइ जो शोला
सुलगते हैं अरमाँ, यूँ बन-बन के आँसू
सुलगते हैं अरमाँ, यूँ बन-बन के आँसू
कभी तो तुम्हें भी ये अहसास होगा
मगर हम ना होंगे, तेरी ज़िन्दगी में
बुलाना भी चाहो, बुला ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से

मेरी याद होगी, जिधर जाओगे तुम
कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू
मेरी याद होगी, जिधर जाओगे तुम
कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू
कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू
तड़पता मुझे हर तरफ़ पाओगे तुम
शमा जो जलायी मेरी वफ़ा ने
बुझाना भी चाहो, बुझाअ ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से

Curiosidades sobre la música Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho del चंदन दास

¿Quién compuso la canción “Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho” de चंदन दास?
La canción “Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho” de चंदन दास fue compuesta por MASROOR ANWAR, SUHAIL RANA.

Músicas más populares de चंदन दास

Otros artistas de Traditional music