Jagmagate Shehar Ke

Amir Qazalbash

जगमगाते शहर के
जगमगाते शहर के रानाईयो में क्या ना था
ढूँढने निकला था जिसको मैं वहीं चेहरा ना था
जगमगाते शहर के

रेत पर लिखे हुए नामो को पढ़ कर देखा लो
रेत पर लिखे हुए नामो को पढ़ कर देखा लो
आज तन्हा रह गया हूँ आज तन्हा रह गया हूँ
उपर मगर ऐसा ना था ढूँढने निकला था जिसको
मैं वहीं चेहरा ना था जगमगाते शहर के

हम वहीं तुम भी वहीं मौसम वहीं मंज़र वहीं
हम वहीं तुम भी वहीं मौसम वहीं मंज़र वहीं
फासला बढ़ जाएगा फासला बढ़ जाएगा
इतना कभी सोचा ना था ढूँढने निकला था जिसको
मैं वहीं चेहरा ना था जगमगाते शहर के

छोड़ आया जिन सफीनो को तालतून के करीब
छोड़ आया जिन सफीनो को तालतून के करीब
ना खुदा उनमें तेरा ना खुदा उनमें तेरा
शायद कोई अपना ना था ढूँढने निकला था जिसको
मैं वहीं चेहरा ना था
जगमगाते शहर के रानाईयो में क्या ना था
ढूँढने निकला था जिसको मैं वहीं चेहरा ना था
जगमगाते शहर के

Curiosidades sobre la música Jagmagate Shehar Ke del चंदन दास

¿Cuándo fue lanzada la canción “Jagmagate Shehar Ke” por चंदन दास?
La canción Jagmagate Shehar Ke fue lanzada en 2008, en el álbum “Introducing ... Chandan Dass”.
¿Quién compuso la canción “Jagmagate Shehar Ke” de चंदन दास?
La canción “Jagmagate Shehar Ke” de चंदन दास fue compuesta por Amir Qazalbash.

Músicas más populares de चंदन दास

Otros artistas de Traditional music