Is Soch Main Baitha Hoon

Wajid Sehri

इस सोच मे बैठा हूँ, क्या गम उसे पहुँचा है
इस सोच मे बैठा हूँ, क्या गम उसे पहुँचा है
बिखरी हुई जुल्फ़े है, बिखरी हुई जुल्फ़े है
उतरा हुआ चेहरा है
इस सोच मे बैठा हूँ, क्या गम उसे पहुँचा है

जिस फूल को तितली ने चूमा मेरी ज़ानिब उसे
जिस फूल को तितली ने चूमा मेरी ज़ानिब उसे
ज़ालिम ने उसी गुल को मसला नही रोंदा है
बिखरी हुई जुल्फ़े है, उतरा हुआ चेहरा है
इस सोच मे बैठा हूँ, क्या गम उसे पहुँचा है

हालांकि पुकारा था, तुम्ही ने मुझे लेकिन
हालांकि पुकारा था, तुम्ही ने मुझे लेकिन
महसूस हुआ जैसे कोयल ने पुकारा है
बिखरी हुई जुल्फ़े है, उतरा हुआ चेहरा है
इस सोच मे बैठा हूँ, क्या गम उसे पहुँचा है

मुड़कर भी नही देखा झोंके की तरह उसने
मुड़कर भी नही देखा झोंके की तरह उसने
वो मेरे बराबर से हसता हुआ गुजरा है
बिखरी हुई जुल्फ़े है, बिखरी हुई जुल्फ़े है
उतरा हुआ चेहरा है
इस सोच मे बैठा हूँ, क्या गम उसे पहुँचा है

Curiosidades sobre la música Is Soch Main Baitha Hoon del चंदन दास

¿En qué álbumes fue lanzada la canción “Is Soch Main Baitha Hoon” por चंदन दास?
चंदन दास lanzó la canción en los álbumes “Life Story Vol. 1” en 2008 y “Introducing ... Chandan Dass” en 2008.
¿Quién compuso la canción “Is Soch Main Baitha Hoon” de चंदन दास?
La canción “Is Soch Main Baitha Hoon” de चंदन दास fue compuesta por Wajid Sehri.

Músicas más populares de चंदन दास

Otros artistas de Traditional music