Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum

Payam Sayeedi

ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम

तू ज़िंदगी हैं तुझसे रहे दूर किस तरह
तू ज़िंदगी हैं तुझसे रहे दूर किस तरह
मर मर के जी रहे हैं तेरे गम में इश्स तरह
तेरे गम में इश्स तरह
इल्ज़ाम जैसे कोई लिए जा रहे हैं हम
इल्ज़ाम जैसे कोई लिए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम

कहते हैं लोग ज़िंदा हूँ तुझसे बिछड़ के हम
कहते हैं लोग ज़िंदा हूँ तुझसे बिछड़ के हम
लेकिन तेरी जुदाई में बिछड़े हुए सनम
बिछड़े हुए सनम
कंधो पे अपनी लाश लिए जा रहे हैं हम
कंधो पे अपनी लाश लिए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम

दिल रो रहा हैं आँखों में आँसू मगर नही
दिल रो रहा हैं आँखों में आँसू मगर नही
रुशवा ना तेरा प्यार हो फरियाद से कहीं
फरियाद से कहीं
इस डर से अपने होत सीए जा रहे हैं हम
इस डर से अपने होत सीए जा रहे हैं हम
जैसे कोई गुनाह किए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम
ऐसे तेरे बग़ैर जिए जा रहे हैं हम

Curiosidades sobre la música Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum del चंदन दास

¿Quién compuso la canción “Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum” de चंदन दास?
La canción “Aise Tere Baghair Jiye Ja Rahe Hain Hum” de चंदन दास fue compuesta por Payam Sayeedi.

Músicas más populares de चंदन दास

Otros artistas de Traditional music