Aaj Ki Raat

AMIR QAZALBASH, CHANDAN DASS

आज की रात भी गुज़री है मेरी कल की तरह
आज की रात भी गुज़री है मेरी कल की तरह
हाथ आए ना सितारे तेरे आँचल की तरह
आज की रात

रात जलती हुई इक ऐसी चीता है जिस पर
रात जलती हुई इक ऐसी चीता है जिस पर
तेरी यादें हैं सुलगते हुए सॅंडल की तरह
हाथ आए ना सितारे तेरे आँचल की तरह
आज की रात

तू तो दरिया है मगर मेरी तरह प्यासा हैं
तू तो दरिया है मगर मेरी तरह प्यासा हैं
मैं तेरे पास चला अवँगा बादल की तरह
हाथ आए ना सितारे तेरे आँचल की तरह
आज की रात

मैं हूँ इक खाब मगर जागती आँखों का यमीर
मैं हूँ इक खाब मगर जागती आँखों का यमीर
आज के लोग गमतिनाम मुझे कल की तरह
हाथ आए ना सितारे तेरे आँचल की तरह
आज की रात भी गुज़री है मेरी कल की तरह
आज की रात

Curiosidades sobre la música Aaj Ki Raat del चंदन दास

¿Cuándo fue lanzada la canción “Aaj Ki Raat” por चंदन दास?
La canción Aaj Ki Raat fue lanzada en 2008, en el álbum “Introducing ... Chandan Dass”.
¿Quién compuso la canción “Aaj Ki Raat” de चंदन दास?
La canción “Aaj Ki Raat” de चंदन दास fue compuesta por AMIR QAZALBASH, CHANDAN DASS.

Músicas más populares de चंदन दास

Otros artistas de Traditional music