Hosh

Badshah

इश्स नकली सी दुनिया में
ज़रा सा भी अब मेरा
मॅन ना लगे मॅन ना लगे
प्यार इतना कर यार मेरे
मुझे कम ना लगे कम ना लगे
घाम इतना पी चुकी मुझे अब कोई
घाम ना लगे घाम ना लगे
मुझमे आके मिल जा तू ऐसे
हम हम ना लगे हम ना लगे
हूँ भीड़ में भी तन्हा सी मैं
हूँ मैं अकेली सी
आके मुझे तू सुलझा दे
मैं एक पहेली सी
कोई जादू सा मुझपे चला दे
मुझे तारों की सैर करा दे
रहके होश में क्या ही करूँगी
आजा मेरे होश उड़ा दे
कोई जाम तू ऐसा पीला दे
मेरे खून में कुछ तू मिला दे
रहके होश में क्या ही करूँगी
आजा मेरे होश उड़ा दे

मेरे कान में आके कहती मुझे
एक तलब सी उठती रहती मुझे
मैं बेसब्री सी हो गयी हूँ
मैं बेकड्री सी हो गयी हूँ
मेरी आँखों में तू काजल भर दे
बरसुंगई मैं बादल कर दे
सुन ने में आया तू पागल है
मुझको भी तू पागल कर दे
मेरे आँखों से आँसू गिरा दे
मुझे पूरी की पूरी हिला दे
रहके होश में क्या ही करूँगी
आजा मेरे होश उड़ा दे
कोई जाम तू ऐसा पीला दे
मेरे खून में कुछ तू मिला दे
रहके होश में क्या ही करूँगी
आजा मेरे होश उड़ा दे

इस मर्ज़ की दवाई चाहिए
तू रागों में समाई चाहिए
जहाँ जो लिखूं बस तेरा नाम लिखूं
ऐसी लिखने वाली स्याही चाहिए
खुदा है तो खुदाई चाहिए
या इश्स जिस्म से रिहाई चाहिए
तू है तो मैं हूँ यक़ीनन
नही तो मुझे इश्स वजूद की
तबाही चाहिए

Curiosidades sobre la música Hosh del बादशाह

¿Quién compuso la canción “Hosh” de बादशाह?
La canción “Hosh” de बादशाह fue compuesta por Badshah.

Músicas más populares de बादशाह

Otros artistas de Film score