Aatmvishvas

Badshah

छोड़ी ना कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्टी में मिलाने में
इन्हे क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया
हंस के सहा मैंने हर एक वार
यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
मां की दुआएं और fans का प्यार
है मुझे विश्वास

पत्थर मेरी ओर फेंके उनसे रास्ते बनाये
Trending नंबर 1 video चाहे सस्ते बनाये
दिल में दुखों के कंधे पे
ज़िम्मेदारी के पहाड़
फिर भी video मैने हस्ते हस्ते बनाये
एक अलग अनोखा सा अंदाज़ लेके आया
अपने जैसो की आगे मैं आवाज़ लेके आया
लोगों को मिट्टी के थोड़ा पास लेके आया
Middle class में मैं class लेके आया
बात style की नहीं चेहरों पे smile की है
गले में चैन नहीं कानों में बालियां नहीं
Content ऐसी दिया जिसमें गालियां नहीं
ऐसे काम को मिलती यहां तालियां नहीं
फिर भी बीना रुके लगातार काम लेके आया
जिनपे करो तुम अमल ऐसी मैं बात लेके आया
जिसका खूद का परिवार कभी पूरा ना हुआ
तुम्हारे परिवार को वो एक साथ लेके आया

छोड़ी ना कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्टी में मिलाने में
इन्हे क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया
हस के सहा मैंने हर एक वार
यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
मां की दुआएं और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास

कुछ लोग ये भी कहते हैं
की अब अमित पहले जैसी video नहीं बनाता
सुनो, एक ही बात दोहरा कर
मैं अपना talent नहीं गवाता
इसे मेरी कमज़ोरी नहीं ताक़त समझना
पेहले जैसी वीडियो बनाकर
आज भी 50 million ले लू
लेकिन मैं आप लोगो का फ़ायदा नहीं उठाता
मैं आज जो काम करता हूँ
वो कल का trend बनता है
नया दिन आ जाता है
जब भी सूरज निकलता है
तूम्हारा भाई ज़माने के साथ नहीं
वक्त से आगे चलता है

जज़्बात बड़े हैं
जो बताने हैं तुम्हे
लेकिन अभी तो कितने ही record है
जो बनाने हैं मुझे
जिन्होंने मुझे एक के बाद एक घाव दिए
उनको तो अभी दाव दिखाने हैं मुझे
जो ये सोचे अमित का वक्त हुआ खतम
उनको तो अभी वक़्त दिखाना है मुझे
अभी खोना है मुझे
काफी पाना है मुझे
जहां किसी ने ना सोचा
वहाँ जाना है मुझे
तुम्हे लगा तुम जान गए मुझे
असली भदाना से तो अभी मिलाना है मुझे
जनता का प्यार मिला है बे-हिसाब
लेकिन और भी काफ़ी कमाना है मुझे
अपनी माँ और बाबू जी का नाम रोशन करके
इस दुनियां से जाना है मुझे
काश पापा जी आप साथ होते
छोड़ी ना कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्ठी में मिलाने में
इन्हे क्या पता मैं मिट्ठी से ही तो आया
हस के सहा मैंने हर एक वार
यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
मां की दुआएं और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास

शुक्रिया उन लोगों का जो साथ खड़े हैं
मेरे पीछे मेरी माँ और भोलेनाथ खड़े हैं
कैसे मुझसे जलने वाले गिराएंगे मुझे
मेरे चाहने वालों के हाथ बड़े हैं
मेरे दोस्त जो साथ हर सास खड़े हैं
पंकज, अविनाश और विकास खड़े हैं
कोइ ज्यादा 3-5 करने के mood में हो तो
वो हाथ में लेके बांस खड़े हैं
ये एक शुक्रिया तुम्हारी भाभी का
जिसने बीना शर्त के साथ दिया
सबसे बड़ा शुक्रिया तुम लोगो का
जिन्होंने गिरे हुए अमित को हाथ दीया ये
शुक्रिया उन Meme पेज वालों का
जिन्होंने मुझपे लगतार बनाये Meme
शुक्रिया हर एक आवाज़ का
जो मुझे देख के करती है Scream

शुक्रिया मेरी मेहनती team का
शुक्रिया YouTube का
शुक्रीया मेरी माँ का
जिसने मेरी आखों में डाले हैं ये dream
मेरी आखों में डाले हैं ये dream
छोड़ी ना कसर कोई
मुझको गिराने में
मुझको हराने में
मिट्टी में मिलाने में
इन्हे क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया
हस के सहा मैंने हर एक वार
यहां तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा
मां की दुआएं और फैंस का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास
आत्मविश्वास

मैं ना केहता
मेरी video को like comment share करो
और channel को subscribe करो
मैं केहता हू, like करना है
तो मेरे अच्छे काम को करो
Comment करना है तो ​​जब मैं आपसे मिलूं
तो गले लगा कर करो
Share करना है तो मेरे विचारों को करो
और subscribe करना है
तो सिरफ बटन से नहीं
दिल में subscribe करो

Curiosidades sobre la música Aatmvishvas del बादशाह

¿Quién compuso la canción “Aatmvishvas” de बादशाह?
La canción “Aatmvishvas” de बादशाह fue compuesta por Badshah.

Músicas más populares de बादशाह

Otros artistas de Film score