Aaj Raat Ka Scene

Badshah

घर हो रही हूँ बोर
तू लगा ले थोडा जोर
डिस्को में नाचने को
मन करे हार्डकोर
हाँ मै डैडी को सुला के
अपनी मम्मी को पटा के
आ जाऊँगी तुझसे मिलने
ड्रेस मिनी वाली पा के
जानू कुछ भी तू कर
मुझे नहीं रहना घर
बेबी मुझे मेरे घर से उठा ले (उठा ले)
मुझे मेरे घर से उठा ले (उठा ले उठा ले)

जानू
जानू
जानू
आज रात का सीन बना ले
जानू सीन बना ले
जानू सीन बना ले
जानू सीन बना ले
जानू
आज रात का सीन बना ले
सीन बना ले
सीन बना ले
जानू सीन बना ले
जानू
आज रात का सीन बना ले
गाड़ी मै लगाऊँगा
तेरे घर के गेट पर
ठीक सबा ग्यारह बजे तू
हो ना जइयो लेट पर
टाइम वेस्ट ना करियो मेरा
बेबी मुझको काम बहुत है
एन्ट्री का कोई चक्कर नहीं
तेरे यार का नाम बोहत है
ड्रेस वही तू डाल लियो
जो दिलवाई थी बड्डे पे
पार्टी के बाद बेबी
चलेंगे अपने अड्डे पे
वहाँ करेंगे फन
तेरी फ्रेन्डें भी बुला लेंगे
तू गाड़ी में तो बैठ जा बेबी
सीन भी बना लेंगे
किस्से तू शरमा रही है
सीन चलेंगे खुल्लम खुल्ले
जिनका जोर नहीं चलता
बेबी उनको पढके लेगे ठुल्ले
पुलिस की टेन्सन मत लियो
मिनिस्टर अपना भाई है
जो नाकों पे खड़े है
इनकी भरती मैने कराई है
आने वाले है एक्जाम
बस आज की शाम
अगले वीकेन्ड में बिजी हूँ
आने वाले है एक्जाम
बस आज की शाम
अगले वीकेन्ड में बिजी हूँ
है मुझे कुछ काम
बैठी होके एक्साइट
बेबी आज की नाइट
मुझको तू बस क्लव में घुसा दे (घुसा दे)
मुझको तू बस क्लव में घुसा दे (घुसा दे)

जानू
जानू
जानू
आज रात का सीन बना ले
सीन बना ले
सीन बना ले
सीन बना ले
आज रात का सीन बना ले
जानू सीन बना ले
सीन बना ले
जानू सीन बना ले
आज रात का सीन बना ले (बादशाह)

Curiosidades sobre la música Aaj Raat Ka Scene del बादशाह

¿Quién compuso la canción “Aaj Raat Ka Scene” de बादशाह?
La canción “Aaj Raat Ka Scene” de बादशाह fue compuesta por Badshah.

Músicas más populares de बादशाह

Otros artistas de Film score