Mere Samnewali Khidki Mein

Bablu Chakraborty, R D Burman, Rajinder Krishnan

तुरु रु रु रु तुरु रु रु रु तुरु रु रु
तुरु रु रु प प प प प रा प रा
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है के वोह हमसे
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शम्मा जलाना भूल गए

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शम्मा जलाना भूल गए
दिल ठामके ऐसे बैठे हैं
कहीं आना जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वोह चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरजकर बरस गए

बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरजकर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिन रात यह दुखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है के वोह हमसे
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

यूडली यूडली या ओ
यूडली यूडली या ओ
यूडली यूडली या ओ
येआ या ओ
यु वोहू
येआ या याओ या

हे याहा

Curiosidades sobre la música Mere Samnewali Khidki Mein del शान

¿Quién compuso la canción “Mere Samnewali Khidki Mein” de शान?
La canción “Mere Samnewali Khidki Mein” de शान fue compuesta por Bablu Chakraborty, R D Burman, Rajinder Krishnan.

Músicas más populares de शान

Otros artistas de Film score