Phir Na Milen Kabhi [Reprise]

Ankit Tiwari, Prince Dubey

अब के गए घर से जो तेरे फिर ना लौट आऊँगी
तू भी मुझे भूल जाना मैं भी भूल जाऊँगी
अब के गए घर से जो तेरे फिर ना लौट आऊँगी
तू भी मुझे भूल जाना मैं भी भूल जाऊँगी
चलतेचलते करती सलाम आख़िरी
रब से अब तो माँगूँ बस दुआ यही
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी

एहसास ना हुआ कि जुदा होने लगे
देखो हँसतेहँसते हम रोने लगे
क्यूँ बेवजह मैंने इस इश्क़ को चुना
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ
तेरी गली में मुझ को जाना नहीं
तू याद मुझ को अब क्यों ना रहा
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
फिर ना मिलें कभी ओ ओ ओ

Curiosidades sobre la música Phir Na Milen Kabhi [Reprise] del तुलसी कुमार

¿Quién compuso la canción “Phir Na Milen Kabhi [Reprise]” de तुलसी कुमार?
La canción “Phir Na Milen Kabhi [Reprise]” de तुलसी कुमार fue compuesta por Ankit Tiwari, Prince Dubey.

Músicas más populares de तुलसी कुमार

Otros artistas de Film score