Teri Maya

Hansraj Raghuwanshi

शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया
शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया
खुद तूने विष पिया औरो को अमृत पिलाया
तेरे जेसा योगी ना मिला है ना भाया
सासें तब तक चलेगी
जब तक रहेगा तेरा साया
शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया
शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया

तू अघोरी भस्म शनि तेरी काया
त्रिशूल उठाके तांडव जब डमरू दम दमया
तू अघोरी भस्म शनि तेरी काया
त्रिशूल उठाके तांडव जब डमरू दम दमया
कापी ये धरती जाग घबराया
अंबार थरथराया
शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया
शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया

ऑरो को दौलत बाटे
खुद से दूर मो माया
ऑरो को दौलत बाटे
खुद से दूर मो माया
सासों मे योगी
योगी मे संसार समाया
शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया
शंबू ये तेरी माया
कही है धूप कही है छाया

Curiosidades sobre la música Teri Maya del हंसराज रघुवंशी

¿Quién compuso la canción “Teri Maya” de हंसराज रघुवंशी?
La canción “Teri Maya” de हंसराज रघुवंशी fue compuesta por Hansraj Raghuwanshi.

Músicas más populares de हंसराज रघुवंशी

Otros artistas de Traditional music