Bhole [Hindi]

Ricky Giftrulers

हो हो हो हो हो हो हो हो
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बनके फकीर मैं चलया राह मैं तेरी
तू ना मिलया मुझको आस है तेरी
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी

तन एक मंदिर है रूह एक जरिया
तु ना मिलेगा चाहे खोज लो दरिया
रेहता कहाँ पे तू किस देश भेश में
मिल जा मुझे बस सुन ले इतनी सी फरियाद
ना कोई अपना है सब है पराया
तुझसे ही है मोहब्बत बेइंतहा मेरी
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बनके फकीर मैं चलया राह मैं तेरी
तू ना मिलया मुझको आस है तेरी

कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है फिर भी
क्या खूब है नज़ारा
कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है फिर भी
खूब है नज़ारा
जानता है तू भोले
हर चित की चोरी
तूने है थामी मेरे
जीवन की ये डोरी
मेरी ये सांस तू है
मेरा विश्वास तू है
किस्मत की है ना ज़रूरत
लकीरों को मेरी
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फकीर मैं चलया राह मैं तेरी
तु ना मिलया मुझको आस है तेरी
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी

Curiosidades sobre la música Bhole [Hindi] del हंसराज रघुवंशी

¿Quién compuso la canción “Bhole [Hindi]” de हंसराज रघुवंशी?
La canción “Bhole [Hindi]” de हंसराज रघुवंशी fue compuesta por Ricky Giftrulers.

Músicas más populares de हंसराज रघुवंशी

Otros artistas de Traditional music