Baatein

Palash Muchhal, Preeti Singh

बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं हँसूँ
रात भर बैठ कर, बस यूँ ही बैठ कर
तू गुनगुनाए, मैं गाती रहूँ
रात भर बैठ कर, बस यूँ ही बैठ कर
तू गुनगुनाए, मैं गाती रहूँ
बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं हँसूँ

ओ ओ ओ ओ ओ

रातें रुकी-रुकी सी यूँ ही ऐसे चलते रहें
राहें अजनबी सी यूँ ही संग-संग कटती रहें
चाय की प्यालियाँ, कानों की बालियाँ
हाथ से यूँ ही छनती रहें
चाय की प्यालियाँ, कानों की बालियाँ
हाथ से यूँ ही छनती रहें

बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं हँसूँ

बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं सुनूँ

Curiosidades sobre la música Baatein del Yasser Desai

¿Cuándo fue lanzada la canción “Baatein” por Yasser Desai?
La canción Baatein fue lanzada en 2020, en el álbum “Baatein”.
¿Quién compuso la canción “Baatein” de Yasser Desai?
La canción “Baatein” de Yasser Desai fue compuesta por Palash Muchhal, Preeti Singh.

Músicas más populares de Yasser Desai

Otros artistas de Film score