Ek Ladki Bheegi Bhagi

Shloke Lal

भीगी भागी सी साड़ी सफेद में ऐसा लगे
जैसे ऊपर से सीधा दिल में आई है
आज तो उपरवाले पे मारने को जी चाह रहा है
इकलौती हो तुम ना कोई दूसरी बनाई है

टिमटिमाती तारोंवाली रात है ना
उसपे धीमी धीमी बरसात है ना
दिल में आ रहा हसीन thought है ना
Lonely से दिल का कोई साथ दे ना
लो आ गया तू सामने
इतफ़ाक़ बन हसीन सा

मिली इक अजनबी से
कोई आगे ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है (तुम ही कहो ये कोई बात है)
एक लड़की भीगी भागी सी (भागी सी)
सोती रातों में जागी सी (जागी सी)

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)
ला ला ला ला (ओ ओ ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)

तन भीगा है सर गीला है
उस का कोई पेच भी ढीला है
तन भीगा है सर गीला है
उस का कोई पेच भी ढीला है

तन ती झुकती चलती रुकती
निकली अंधेरी रातों में
मिली इक अजनबी से
कोई आगे ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है (कोई बात है)
एक लड़की भीगी भागी सी (भागी सी)
सोती रातों में जागी सी (जागी सी)

डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी की बहकी बहकी
डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी की बहकी बहकी

मचला मचला घरसे निकला
पगली सी काली रात में
मिली इक अजनबी से (मिली इक अजनबी से)
कोई आगे ना पीछे (कोई आगे ना पीछे)
तुम ही कहो ये कोई बात है बात है बात है (तुम ही कहो ये कोई बात है बात है बात है)
एक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातों में जागी सी
रां रर रि र ह ह आ आ हे हे

Curiosidades sobre la música Ek Ladki Bheegi Bhagi del Nikhita Gandhi

¿Cuándo fue lanzada la canción “Ek Ladki Bheegi Bhagi” por Nikhita Gandhi?
La canción Ek Ladki Bheegi Bhagi fue lanzada en 2019, en el álbum “Ek Ladki Bheegi Bhagi Si”.
¿Quién compuso la canción “Ek Ladki Bheegi Bhagi” de Nikhita Gandhi?
La canción “Ek Ladki Bheegi Bhagi” de Nikhita Gandhi fue compuesta por Shloke Lal.

Músicas más populares de Nikhita Gandhi

Otros artistas de Film score